कामयाबी की मिसालः घोडे-खच्चर चलाने वाले अतुल ने किया टॉप– 

by | Jun 7, 2022 | रचनात्मक, रूद्रप्रयाग, शिक्षा | 0 comments

बीरों देवल के इस होनहार ने इंटरमीडिएट में पाया राज्य में 21वां स्थान– 

अगस्त्यमुनिः विकास खंड के बीरों-देवल गांव के अतुल कुमार ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में 21वां स्थान पाया है। परिवार की आजीविका के लिए अतुल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को केदारनाथ तक ले जाने के लिए घोड़े खच्चर का संचालन कर रहा है। अतुल आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। बीरों देवल गांव के ओमप्रकाश और संंगीता देवी का यह होनहार बेटा अतुल बेहद कर्मठ और मेहनती है।

बताते हैं कि अतुल स्वयं की पढ़ाई तो करता ही है, लेकिन गांव के अन्य बच्चों को भी महत्वपूर्ण विषय भौतिक विज्ञान और गणित पढ़ाता है। अतुल इन दिनों केदारनाथ मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का संचालन कर रहा है। अतुल के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि अतुल अपनी और भाई बहन की पढ़ाई का खर्चा स्वयं उठाता है।

वहीं, अगस्त्यमुनि के विजयनगर में गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत सुरसाल गांव निवासी ओम प्रपन दीप कप्रवाण ने इंटररमीडिएट में 23वांं स्थान प्राप्त कया है। ओम के पिता अगस्त्यमुनि में सब्जी की दुकान चलाते हैं।  

error: Content is protected !!