केदारनाथ यात्राः हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों से हुई ठगी–

by | Jun 7, 2022 | कार्रवाई, ठगी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

पुलिस ने फाटा क्षेत्र के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, जेल भेजा, पढ़ें क्या है मामला–

गुप्तकाशीः केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों से हेलीकॉप्टर का टिकट बुकिंग के नाम पर जगह-जगह ठगी हो रही है। मामला रुद्रप्रयाग जनपद के फाटा का है। यहां हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर कर्नाटक के यात्रियों से तीन लाख 95000 रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। 

बता दें कि केदारनाथ की यात्रा पर आने के लिए प्रवीण कुमार निवासी बैरवाड़ा, हालगुंदा, कर्नाटक ने थाना गुप्तकाशी में हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी होने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने तहरीर में पुलिस को बताया कि उनका भाई अरुण कुमार शुभ यात्रा होलीडेज के नाम से ट्रैवल एजेंसी चलाता है। केदारनाथ घाटी के रामचंद्र राणा ग्राम धानी (फाटा) से उन्होंने केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट को लेकर बात की।

जिस पर रामचंद्र राणा ने उन्हें दस हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार लाख रुपये देने को कहा। केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा शुरू होने पर जब तीर्थयात्री फाटा क्षेत्र में पहुंचे। लेकिन न तो उन्हें हेलीकॉप्टर का टिकट मिला और ना ही पैसे। शिकायत पर पु‌लिस ने कार्रवाई कर रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।  

error: Content is protected !!