घास लेकर लौट रही थी एक युवती और महिला, महिला तैरकर आई किनारे, युवती अभी भी लापता–
चमोलीः पीपलकोटी के समीप स्यूंण गांव की एक युवती मेनागाड में बहकर लापता हो गई, जबकि उसके साथ की महिला गदेरे को तैरकर किनारे आ गई और बच गई। उसे 108 वाहन सेवा से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस, राजस्व टीम, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम के साथ ही ग्रामीण भी लापता युवती की तलाश में जुटे हैं। अभी तक भी युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दोनों घास लेने गए थे, लौटते वक्त पुलिया से गुजरते ही पुलिया टूट गई और दोनों मेनागाड में समा गए।
युवती के साथ ही महिला तैरकर बाहर आ गई, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि युवती का नाम राजेश्वरी है। जबकि माघी देवी नाम की महिला बच निकली। युवती की ढूंढखोज जारी है।