तीर्थयात्रियों के साथ ही आम लोगों के वाहनों के पहिए थमे, पेड़ को हटाने का काम शुरू–
श्रीनगरः बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को मुल्यागांव के पास दोपहर बाद अचानक एक भारी भरकम पेड़ टूटकर हाईवे पर आ गया, जिससे यहां वाहनों के पहिए थम गए। गनीमत यह रही कि जिस वक्त पेड़ टूटा, उस समय यहां वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
हाईवे बंद होने के बाद देखते ही देखते यहां दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ ही पंच केदार व पंच बदरी की तीर्थयात्रा कर लौट रहे और यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों ने यहां हाईवे खुलने का इंतजार किया। जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय तेज हवा भी चल रही थी। पेड़ को हाईवे से हटाया जा रहा है। कुछ ही देर में हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा।