विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ ही कई हस्तियां रही मौजूद, कवि दीपक सती प्रसाद ने सुनाया द्रोपदी का प्रसंग–
नंदप्रयागः ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के मौके पर रविवार को युवा कवि दीपक सती ‘प्रसाद’ के नए काव्य-संग्रह “हे कृष्ण” का विमोचन नगर पंचायत सभागार नंदप्रयाग में संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि दीपक सती की रचनाएं सबको प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि काव्य संग्रह की दो हजार प्रतियां को वे अपने विधानसभा क्षेत्र में वितरित करेंगे। विशिष्ट अतिथि कर्नल हरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत, शंभू प्रसाद सती, भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ ने इस रचना की सराहना की।
संस्कृत प्रवक्ता अरुण किशोर भट्ट ने पुस्तक समीक्षा करते हुए कहा कि पुस्तक में सभी रसों का सम्यक रूप से समाहित हुआ है। जिससे कि किसी भी रसिक का मन अछूता नहीं रह सकता। दीपक सती ने मंच से अपनी एक कविता “द्रौपदी” के एक सर्ग “दौपदी ने देखा उसका कोई नहीं अब रक्षक है…” का वाचन कर द्रौपदी की करुण पुकार और भगवान कृष्ण के द्वारा नारी – रक्षा का भावुक प्रसंग सुनाया।
संचालन करते हुए पीजी कॉलेज गोपेश्वर के प्राध्यापक डा. डीएस नेगी ने द्रोपदी रचना को विश्व स्तर को संदेश देने वाली बताया। कहा कि शीघ्र ही दुनिया के कोने – कोने का साहित्य प्रेमी इसे गाता हुआ सुनाई देगा। कार्यक्रम में हिमांशु थपलियाल, सुनील पंत, रोशनी पोखरियाल, शिब्बु बिष्ट, नेहा रावत, वंदना मेंदोली, विमला रावत, मीना सती, शिवप्रसाद सती आदि मौजूद रहे।