बीच रास्ते में हो रही टेंकरों से पेट्रोल-डीजल की कालाबाजारी– 

by | Jul 6, 2022 | आरोप, चमोली | 0 comments

टेंकरों में 100 लीटर तक तेल की कमी हो रही दर्ज, पूर्ति विभाग ने डीएम से की शिकायत– 

गोपेश्वरः यहां स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की किल्लत का राज खुल गया है। बताया जा रहा है कि रास्ते में टेंकरों से पेट्रोल और डीजल की कालाबाजारी हो रही है, जिससे गोपेश्वर तक तेल पूरा नहीं पहुंच रहा है पंप प्रबंधक की ‌शिकायत पर जिला पूर्ति विभाग ने जिलाधिकारी से मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस पंप पर 10 हजार लीटर पेट्रोल और इतना ही डीजल का भंडारण होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से जो टेंकर तेल लेकर गोपेश्वर पहुंच रहे हैं, उनमें तेल की कमी दर्ज की जा रही है।

पंप के प्रबंधक नीलकमल कपरुवाण ने बताया कि टेंकरों में 50 से 100 लीटर तेल की कमी दर्ज हो रही है। जबकि आईओसी (इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन) से पर्याप्त तेल भेजा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि टेंकर चालक रास्ते में तेल की कालाबाजारी कर रहे हैं। जिससे पंप पर तेल की आपूर्ति करना मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकांश टेंकरों में तेल की कमी हो रही है। जिससे कमी की भरपाई नहीं कर पा रहे हैं।

इधर, जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी ने बताया कि पंप प्रबंधक की ओर से टेंकरों में तेल कम होने की ‌शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!