लामबगड़ नाला उफान पर आने से फिर रुकी बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा, जगह-जगह रोके यात्रा वाहन
चमोलीः बदरीनाथ हाईवे रविवार को दो दिन बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खुला था, लेकिन मात्र तीन घंटे तक मार्ग सुचारु रहने के बाद फिर से बंद हो गया है। इस बार लामबगड़ नाले के उफान पर आने से हाईवे बंद हुआ है। पुलिस प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम जा रहे यात्रा वाहनों को पांडुकेश्वर, गोविंदघाट, मारवाड़ी पुल और जोशीमठ में रोक दिया है। सोमवार को मौसम सामान्य होने पर और नाले का जलस्तर कम होने के बाद यात्रा वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी।
हाईवे के अवरुद्घ होने से तीर्थयात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों के साथ छोटे बच्चे हैं। होटल नहीं मिल रहा है। करीब 200 यात्रियों को गोविंदघाट के गुरुद्वारे में ठहराया गया है, जबकि अन्य यात्री निजी होटलों में रह रहे हैं। वहीं, लामबगड़ बाजार में मौजूद यात्रियों को वापस बदरीनाथ धाम भेज दिया है।
कई यात्रा वाहन जबरदस्ती लामबगड़ नाले में अपने वाहन लाए, जिससे यहां वाहनों को खतरे को देखते हुए पुलिस की ओर से पूरी तरह से मार्ग को बंद कर दिया गया है। लामबगड़ क्षेत्र में अभी मौसम सामान्य है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से लामबगड़ नाले का जलस्तर कम नहीं हो रहा है।