पुलिस ने किया ऊखीमठ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत, कार्रवाई शुरू–
रुद्रप्रयागः ऊखीमठ ब्लॉक के एक गांव में एक नाबालिग लड़की बीती सांय से लापता है। बताया जा रहा है कि लड़की का फोन ऑन है, और उसका पुलिस एवं परिजनों से सम्पर्क भी हो रहा है किंतु बीती सांय से वह कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऊखीमठ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को शाम चार बजे से ऊखीमठ ब्लॉक के एक गांव से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की घर से लापता है। बताया गया कि लड़की ने 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी, और कहा कि कोई अज्ञात उसे ऋषिकेश की ओर ले जा रहा है। मंगलवार को परिजनों द्वारा ऊखीमठ थाने में बेटी के कहीं लापता होने की तहरीर दी।
ऊखीमठ थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ऊखीमठ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। साथ ही पुलिस खोजबीन में जुटी है। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि लड़की का पुलिस और परिजनों से सम्पर्क हुआ है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है। फोन नंबर को भी ट्रेस कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।