गांव के नजदीक ही छोटे भाई के साथ प्राकृतिक जलस्रोत पर नहाने गया था आरुष–
बसुकेदारः रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार तहसील के बष्टा गांव में एक आठ साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर में आठ साल का आरुष पुत्र मनमोहन सिंह गांव के ही समीप प्राकृतिक जलस्रोत पर अपने छोटे भाई के साथ नहा रहा था, इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने आरुष पर हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। उसका छोटा भाई घबराकर घर भाग गया। बच्चे ने घटना की सूचना घरवालों को दी। जिसके बाद से घर में कोहराम मचा है।
ग्रामीण परिजनों के साथ जलस्रोत की ओर दौड़े, लेकिन आरुष का कोई पता नहीं चला। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भी डर का माहौल है। इन दिनों गांवों में घरों के समीप ही झाड़ियां उग आई हैं। जिनके पीछे गुलदार जानवरों को खाने के चक्कर में बैठा रहता है। लिहाजा बच्चों को अकेले न छोड़ें। शाम को बच्चों को घर से अधिक दूरी तक अकेले न जाने दें।