जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहद पौधरोपण और उनके संरक्षण के दिए निर्देश–
गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को हरेला पर्व पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसकी सूचना तुरंत बदरीनाथ वन प्रभाग को उपलब्ध कराएं। जिससे विभाग मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध करा सके।
16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले हेरला पर्व पर पौधरोपण को लेकर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि सभी ब्लॉक, तहसील, थाना, चौकी, स्कूल, वन पंचायत सहित अन्य विभागों के परिसर में पौधे लगाए जाएं। जल संस्थान और जल निगम पेयजल स्रोतों के आसपास, जबकि सडक़ निर्माण संस्थाएं सड़कों के किनारे पौधे लगाएं। इसके अलावा मनरेगा, स्वंय सहायता समूह, महिला और युवक मंगलदलों और जन सहभागिता से पेयज स्रोत, नदी किनारे आदि जगह पर पौधरोपण करें। डीएम ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही उनका संरक्षण भी जरूरी है।
बैठक में बदरीनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि इस बार 50 प्रतिशत फलदार और 50 प्रतिशत वन प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। 16 जुलाई को हरेला पर्व के शुभारंभ में पांच हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है। प्रत्येक वन पंचायत को 75 पौधे निशुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जुलाई और अगस्त पौधरोपण के लिए सबसे उपयुक्त होता है, इस समय लगाए पौधे सबसे अधिक पनपते हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, उप वन संरक्षक नंदा बल्लभ शर्मा संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, एसीएमओ डा. एमएस खाती आदि मौजूद रहे।