सीसीटीवी में घटना की तस्वीरें हुई कैद, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया–
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग में बुधवार दोपहर के समय ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक सेना में तैनात था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था।चमोली के थानाध्यक्ष कुलदीप रावत ने बताया कि बुधवार को जेंटी भट्टकोटी, कंडारा गांव निवासी यशदीप सिंह नेगी (30) पुत्र लखपत नेगी बाइक से कर्णप्रयाग की तरफ जा रहा था। नंदप्रयाग में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे यशदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यशदीप सेना में तैनात था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ था। बुधवार को वह किसी काम से बाइक से जा रहा था। सीसीटीवी में भी घटना कैद हो गई। इस दुर्घटना से जेंटी भट्टकोटी गांव में कोहराम मचा है।