चमोलीः हिलवेज कंपनी के विरुद्घ दी तहरीर– 

by | Jul 14, 2022 | आरोप, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी में सीमेंट की 30 मीटर दीवार ध्वस्त होने के मामले में कार्रवाई की मांग– 

चमोलीः विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पवन सिंह राठौर ने बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी में ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्मित 30 मीटर सीमेंट की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर कार्यदायी संस्था हिलवेज कंपनी के विरुद्घ थाना चमोली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में दी तहरीर में पठन सिंह राठौर ने कहा कि इस भारी भरकम पुश्ते के ध्वस्त होने के बाद अब लोग हाईवे पर आवाजाही करने से भी डर रहे हैं। ऑलवेदर रोड परियोजना कार्यों की गुणवत्ता भी सही नहीं है। उन्होंने हिलवेज कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्घ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है। साथ ही जिला प्रशासन की देखरेख में ही हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य हो। कहा कि इन कंपनियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण सरकारी धन का दुरुपयोग तो हुआ ही है, साथ ही एनएच मार्ग के कार्यों की अच्छी गुणवत्ता न होने पर आम जन मानस की एनएच पर आवाजाही भी खतरे से खाली नहीं है। मांग की कि भविष्य में एनएच मार्ग पर हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन कंपनियों की तय हो। 

error: Content is protected !!