75 दिनों तक चलेगा अभियान, लाभार्थी को दूसरी डोज लगने के छह माह होने जरूरी–
गोपेश्वरः चमोली जनपद के जनप्रतिनिधियों की मांग रंग लाई है। अब चमोली जिले में 18 साल से 59 आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड 19 की बूस्टर डोज अपने जनपद में ही लग जाएगी। यह अभियान 15 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। बूस्टर डोज लगाने वाले लाभार्थी को दूसरी डोज लगाने के छह माह पूरे होने जरूरी हैं। अभियान 75 दिनों तक चलेगा।
प्रभारी सीएमओ डा. उमा रावत ने बताया कि भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड की बूस्टर डोज लागने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उलब्धता होने पर अभियान 18 जुलाई से सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर शुरू होगा। जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग और मौके पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। 18 से 59 आयु वर्ग के लिए जिले में 222878 लोगों को बूस्टर डोज का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमएस खाती ने बताया कि इस डोज से कोविड 19 के प्रति इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। सभी लोग नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर इसे लगा सकते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य उषा रावत का कहना है कि अभी तक चमोली के युवा बूस्टर डोज लगवाने के लिए देहरादून की दौड़ लगा रहे थे। अब जनपद के टीकाकरण केंद्रों पर ही यह व्यवस्था होने से राहत मिली है।