चमोली जनपद में हरेला पर्व की धूम– 

by | Jul 16, 2022 | चमोली, पर्यावरण | 0 comments

जगह-जगह आयोजित हुआ पौधरोपण कार्यक्रम, धरती को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए और धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, डीएफओ सर्वेश कुमार दूबे सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज हरेला पर्व धूम धाम से मनाया गया।

एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स रेंजर्स के स्वयं सेवकों ने हरेला के अवसर पर पूरे महाविद्यालय परिसर में फलदार पौधों का रोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण के गीत गाकर पर्यावरण बचाने का आह्वान किया। महाविद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर डा. डीएस नेगी, डॉ जेएस नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ बीसीएस नेगी, डॉ रचना टम्टा, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ अनिल सैनी, डॉ मनोज नौटियाल, डॉ श्याम बटियाटा के साथ ही छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया।  

error: Content is protected !!