गोपेश्वर। आम आदमी पार्टी के युवा सम्मेलन में आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भारतीय सेना में सेवा के दौरान वे गढ़वाल राइफल्स के 840 जांबाजों के कमांडेंट थे, और आज जब वे आप के युवा संवाद में शामिल हो रहे हैं तो बदरी-केदार क्षेत्र में अभी तक 840 युवाओं से ही संवाद भी कर चुके हैं। यह एक शुभ संकेत है। गोपेश्वर में बुधवार को आयोजित युवा सम्मेलन में बोलते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि युवाओं में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। युवा देश, प्रदेश में परिवर्तन चाह रहा है और आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहता है। पार्टी प्रदेश में रोजगार के द्वार खोलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी गैरसैंण राजधानी पर ठोस योजना बनाएंगे। युवाओं ने कर्नल कोठियाल से सवाल भी पूछे। सम्मेलन में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण, जिलाध्यक्ष अनूप सिंह चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता भवान सिंह चौहान, संगठन मंत्री कुलदीप नेगी, भगवती प्रसाद मैंदोली, दिलवर सिंह फर्स्वाण, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज कोहली, सोशल मीडिया प्रभारी अनुराग पोखरियाल के साथ ही जिलेभर के युवा मौजूद थे।