वहां पत्नी ने घर में फांसी लगा दी, यहां पति ने अलकनंदा में मार दी छलांग, गांव में मचा कोहराम– चमोली। पोखरी विकास खंड के सतूड़ गांव में बुधवार को पती-पत्नी के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी ने घर में कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है, जबकि पति ने जोशीमठ के समीप मारवाड़ी में अलकनंदा में छलांग मार दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें नदी में उसकी ढूंढखोज में जुटी हैं। इस घटना से सतूड़ गांव में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की दस माह पहले शादी हुई थी। घटना की जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा। विवाहिता का मायका भी पोखरी ब्लॉक के मोहनखाल की ओर है। ग्राम प्रधान तेजपाल ने बताया कि क्षेत्रीय पटवारी को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि नदी में छलांग मारने वाले 25 वर्षीय विनोद नेगी के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि बहिनों की शादी हो रखी है।