पेट दर्द की शिकायत पर नाबालिग को उसकी मां लाई अस्पताल, मामले की जांच हुई शुरू–
रुद्रप्रयागः एक नाबालिग ने जिला अस्पताल के शौचालय में ही बच्चे को जन्म दे दिया। कुछ समय में ही जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। पेट दर्द की शिकायत पर नाबालिग को उसकी मां अस्पताल लाई थी। जब मामला उजागर हुआ तो अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पेट में दर्द की शिकायत पर एक नाबालिग को उसकी मां जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग लाई। डॉक्टरों को दिखाने पर लड़की में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई।
जांच में जब हीमोग्लोबिन काफी कम पाया गया तो डॉक्टर ने उसकी मां को उसे बाहर के अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी। लेकिन उसकी मां ने जिला अस्पताल में ही बेटी का इलाज करने की गुहार लगाई। किंतु रात में जब नाबालिग को प्रसव का दर्द हुआ तो वह जिला अस्पताल के शौचालय में गई और यहां बच्चे को जन्म देकर वापस वार्ड में आ गई। इस बीच उन्हें काफी खून बहने लगा।
नाबालिग की स्थिति सुबह आने तक बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं जब सुबह सफाईकर्मी शौचालय में गए तो उन्हें यहां मृत नवजात मिला। इसके बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई। रात के समय नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और प्रसव के बाद उपचार न मिलने के कारण नाबालिग की भी मौत हो गई। पूरी घटना में नाबालिग के परिजनों की गलती सामने आ रही है। मामले की पुलिस और अस्पताल प्रबंधन जांच कर रहा है। इस घटना से रुद्रप्रयाग में सनसनी फैली हुई है। इसमें सबसे बढ़ी कमी नाबालिग की मां की मानी जा रही है। यदि डॉक्टर को सबकुछ सही बताया गया होता तो जच्चा-बच्चा की जान नहीं जाती।