अब एक-दो दिन का ही बचा पेट्रोल पंपों पर तेल, बढ़ सकती है दिक्कत–
चमोलीः बदरीनाथ यात्रा मार्ग के साथ ही चमोली जनपद के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल की किल्लत बनी हुई है। जोशीमठ और लंगसी के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है। जबकि बदरीनाथ, पीपलकोटी और क्षेत्रपाल के पंपों पर भी पेट्रोल सीमित बचा हुआ है। यात्रा मार्ग होने के चलते यात्रियों के साथ कांवड भी परेशान हो रहे हैं।
इन पंपों पर पेट्रोल भरवाने वालों की भीड़ लगी हुई है। पंप संचालकों का कहना है कि कांवड यात्रा के चलते हरिद्वार में भीड़ लगी है। जिससे टैंकर डिपो तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। रविवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों पर अचानक पेट्राल की किल्लत शुरू हो गई। जोशीमठ और लंगसी के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म होने से स्थानीय लोगों के साथ यात्रियों और कांवड़ियों को भी परेशान होना पड़ रहा है। लोग पेट्रोल भरवाने के लिए 45 किमी दूर बदरीनाथ या 40 किमी दूर पीपलकोटी जा रहे हैं। क्षेत्रपाल में पेट्रोल पंप के मालिक नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि उनके यहां भी शाम तक का ही पेट्रोल बचा है। सोमवार को यहां भी पेट्रोल खत्म हो जाएगा। कांवड़ियों की भीड़ के चलते हरिद्वार में तेल के टैंकर डिपो तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे सप्लाई बाधित हो गई है।