चमोलीः डा. रचना को मिला उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार–

by | Jul 25, 2022 | चमोली, जागरुकता, रचनात्मक | 0 comments

श्रीदेव सुमन विवि के गोपेश्वर कैंपस में सहायक प्रोफेसर है डा. रचना टम्टा–

गोपेश्वरः श्रीदेव सुमन विवि के गोपेश्वर कैंपस में समाज शास्त्र की सहायक प्रोफेसर डा. रचना टम्टा को उत्तराखंड की बेटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। रविवार को देहरादून में शैल स्टडी ग्रुप की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री डा. माधुरी बर्त्वाल ने उन्हें यह पुरस्कार दिया।

डा. रचना को बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, डा. अनिल सैनी, डा. बीसी शाह, डा. एसके लाल आदि ने डा. रचना को पुरस्कृत होने पर खुशी जाहिर की। 

error: Content is protected !!