चमोलीः बिजली के शार्ट सर्किट से गौशाले में मरे तीन दुधारु गाएं–

by | Jul 28, 2022 | आगजनी, चमोली | 0 comments

 

एक बछड़ा भी मरा, भारी बारिश के दौरान हुआ मंडल घाटी में गौशाले में बिजली से शार्ट सर्किट- 

गोपेश्वरः बुधवार रात को मंडल गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से एक गौशाले में आग लग गई। जिससे वहां बंधी तीन दुधारु गाय और एक बछड़ा मर गया। गौशाले के अंदर सूखी घास और लकड़ियां भी थी, जिससे गौशाले पर रातभर भीषण आग लगी रही। पीड़ित भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि उसकी पत्नी मीना देवी गौशाले में गायों को घास देने के बाद देर शाम साढ़े सात बजे अपने घर लौटी। रात को बिजली के शार्ट सर्किट होने से गौशाले पर आग लगी। रात को क्षेत्र में भारी बारिश लगी होने के कारण किसी को भी घटना का पता नहीं चल पाया।

बृहस्पतिवार को सुबह जब मीना देवी गौशाला जा रही थी, तो वहां का मंजर देख वह चिल्लाते हुए गांव में पहुंची। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। वहां देखा तो तीन गाय और बछड़ा मृत पड़े हुए थे। गौशाला राख में तब्दील हो गई थी। भगत सिंह बिष्ट ने बताया कि बिजली का तार लंबी दूरी तक फूंका हुआ था। जिससे प्रतीत हुआ कि बिजली के शार्ट सर्किट से गौशाले में आग लगी। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भगत सिंह बिष्ट और जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र सेमवाल ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 

error: Content is protected !!