बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने पैदल किया गांवों का भ्रमण–

by | Jul 30, 2022 | आपदा, चमोली, समस्या | 0 comments

बारिश के कारण टूटी सड़कों से ही गांवों में पहुंचे विधायक, ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं– 

पोखरी। बारिश से जगह-जगह ध्वस्त पड़ी सड़कों से ही पूर्व कैबिनेट मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी पोखरी विकास खंड के गांव-गांव में पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गांवों से ही पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर तत्काल सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने पोखरी के सुदूरवर्ती हापला घाटी के नैल, गुणम और मसोली गांवों का पैदल भ्रमण किया। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पानी, सड़क, बिजली की गंभीर समस्या बनीं हुई है। कोई सुनने वाला नहीं है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में रसोई गैस का ट्रक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे गैस सिलेंडर पीठ में लादकर बाजार तक पहुंचा रहे हैं।

कई जगहों पर भूस्खलन से घर, गौशालाओं को खतरा बना हुआ है। विधायक ने ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल रास्तों का शीघ्र सुधारीकरण कार्य करवाया जाएगा। ग्रामीणों की समस्या को शासन पटल पर रखूंगा। विधायक ने लोनिवि और पीएमजीएसवाई को बंद सडक़ों को तुरंत खोलने और लोगों की क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का मुआवजा देने के निर्देश दिए। इस दौरान नैल के प्रधान संजय रमोला, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, गुणम के पूर्व प्रधान जीत सिंह नेगी, संतू नेगी, किसान सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से भी वार्ता की जाएगी। 

error: Content is protected !!