उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने की शीघ्र वेतन भुगतान की मांग-
गोपेश्वरः महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को जून और जुलाई माह के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया ह। जिससे उन्हें पारिवारिक तथा कार्य क्षेत्र के खर्चों का वहन करना संभव नहीं हो पा रहा है। उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ की अध्यक्ष प्रेमा रावत ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों और टीकाकरण का कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।