मूसलाधार बारिश और पत्थर गिरने के कारण महिला को रातभर खाई से नहीं निकाला जा सका–
ऋषिकेशः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तोता घाटी के समीप सौड़पानी में एक महिला सेल्फी खींचने के दौरान गहरी खाई में जा गिरी। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रात एक बजे तक महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन भारी बारिश और खाई में पत्थर गिरने के कारण महिला के शव को नहीं निकाला जा सका।
बुधवार को सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके बाद महिला के शव को खाई से निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार, मृतिका का नाम पता- प्रियंका पत्नी राहुल, निवासी मुरादाबाद, उम्र 27 वर्ष है। मृतका के पति राहुल ने पुलिस टीम को बताया कि मेरी पत्नी सेल्फी ले रही थी और मैं सिगरेट पीने के लिए यहां पर रुका था कि अचानक वह खाई में गिर गई।