रुद्रप्रयागः कांडा-दैड़ा गांव की बुजुर्ग महिला ने वापस भेजी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की सहायता राशि–

by | Aug 4, 2022 | रूद्रप्रयाग, समस्या | 0 comments

गौंडार गदेरे में पांव फिसलने के कारण हुई थी इकलौते बेटे की मौत, मुआवजा राशि मिली मात्र पांच हजार रुपये–

ऊखीमठः ऊखीमठ विकास खंड के कांडा गांव की गौरा देवी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिली पांच हजार रुपये की सहायता राशि को वापस भेज दिया है। इसी साल 19 मार्च को गौरा देवी के इकलौते बेटे संतोष सिंह की गौंडार गदेरे में पांव फिसलने के कारण मौत हो गई थी। शासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजा के तौर पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच हजार रुपये की मुआवजा राशि भेजी है। गौरा देवी की पुत्री मंजू रावत ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है, जिसमें मुख्यमंत्री राहत कोष से भेजी गई पांच हजार की धनराशि को वापस भेजने की बात कही गई है।

मंजू ने कहा कि मेरी मां गरीब, बीमार व वृद्घ महिला है। पुत्र की मौत के बाद से वह बेहद असहाय हो गई है। ऐसे में शासन से उन्हें राहत के नाम पर पांच हजार रुपये की न्यूनतम राशि भेजकर शासन ने उनका मजाक उड़ाया है। उनके घावों पर मरहम लगाने के बजाय उलाहना देने का काम किया है। इस राशि को स्वीकार कर हम अपने स्वाभिमान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने ज्ञापन के साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष की राशि भी लौटा दी है। 

error: Content is protected !!