आफत की बरसात में उर्गम घाटी बनीं ग्रामीणों के लिए दुर्गम–

by | Aug 4, 2022 | आपदा, चमोली, समस्या | 0 comments

जोखिम भरे रास्ते से अरोसी गांव की अस्वस्थ महिला को कुर्सी से पहुंचाया अस्पताल– 

जोशीमठः इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से पैदल रास्ते, सड़क, पुलिया खतरनाक बने हुए हैं। ग्रामीणों को जोखिम भरे रास्तों में जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। उर्गम घाटी के अरोसी गांव का पैदल रास्ता सड़क निर्माण के चलते बुरी तरह ध्वस्त हो रखा है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को गांव की एक महिला के पैर में चोट लग गई। ग्रामीण जोखिम उठाकर महिला को कुर्सी के सहारे पैदल सड़क तक लेकर आए, जहां से उसे अस्पताल ले जाया गया।

अरोसी गांव की 45 साल की दुर्गा देवी पत्नी गुडवीर सिंह के पैर में चोट लग गई। महिला को अस्पताल पहुंंचाने के लिए ग्रामीण उसे कुर्सी पर बिठाकर पैदल इसी जोखिम भरे रास्ते से सड़क तक लाए। ग्रामीण प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि यहां एडीबी की ओर से हेलंग-सलना-भेंटा-भर्की सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क कटिंग के दौरान ठेकेदार ने मलबा नीचे डाल दिया, जिससे उनका चार किमी पैदल रास्ता बुरी तरह से तहस नहस हो गया है। मिट्टी और पत्थरों के बीच लोग पैदल चलने को मजबूर हैं। यहां स्थिति इतनी खतरनाक है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। मिट्टी और पत्थरों में हर वक्त पैर फिसलने का भय बना रहता है। लेकिन विभाग और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

error: Content is protected !!