एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू, प्रतियोगी परीक्षा देने पहुंची थी युवती–
ऋषिकेशः प्रतियोगी परीक्षा देने टिहरी से ऋषिकेश पहुंची एक युवती पांव फिसलने से गंगा में ढूब गई। सूचना मिलने पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। टिहरी के पाटा गांव की 20 साल की आयुषी चमोली पुत्री दिनेश चमोली अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश आई थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह आयुषी अपनी दोस्तों के साथ मुनि की रेती क्षेत्र घूमने पहुंची, खारा स्रोत के पास आयुषी का पांव फिसल गया और वह गंगा में ढूब गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और युवती की ढूंढखोज शुरू की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।