बदरीनाथ धाम की वेदपाठ पूजा में किया प्रतिभाग, हेलीकॉप्टर से पहुंचे केंद्रीय मंत्री–
बदरीनाथः केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी मंगलवार को परिवार के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे। उन्होंने बदरीनाथ धाम में चल रही पूजाओं में भी प्रतिभाग किया। वे सुबह सवा दस बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को तुलसी माला और भगवान बदरीनाथ के अंंगवस्त्र भेंट किए।
मंत्री ने बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद भी लिया। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद केंद्रीय मंत्री ने धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण भी किया, उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर बदरीनाथ धाम में बामणी गांव स्थित लीला ढुंगी से भगवान के चरण चिन्ह ( चरण पादुका) तक रोपवे निर्माण और धाम में 500 बेड का विश्रामगृह बनवाने का आग्रह किया। करीब एक घंटे तक धाम में रहने के बाद वे हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनसिंह तोमर, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस राणा, ईओ बदरीनाथ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।