उत्तराखंडः यहां नदी में बह गया रुपयों से भरा एटीएम– 

by | Aug 11, 2022 | आपदा, उत्तरकाशी | 0 comments

रातभर बारिश से मची रही अफरा-तफरी, लगातार पांच घंटे रहा बारिश का कहर, सहम उठे ग्रामीण– 

उत्तरकाशीः बुधवार रात को पुरोला क्षेत्र में आफत की बारिश ने सभी को डरा दिया। रातभर ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल रहा। कुमोला खड्ड गदेरे में बाढ़ आने से कुमोला रोड में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम और अन्य आठ दुकानें भी बह गई। कुमोला खड्ड के उफान पर होने के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर रातभर सुरक्षित स्थानों पर रहे। बृहस्पतिवार को सुबह जब बारिश बंद हुई तब लोग अपने घरों को लौटे।

पुरोला के वार्ड छह  के देवढुंग खड्ड में भी भारी बाढ़ आने से यहां खेल मैदान के आसपास घरों में पानी भर गया। ग्रामीणों की कई हेक्टेयर कृषि भूमि भी बह गई। कई आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। क्षेत्र में कमल नदी सहित सभी बरसाती गदेरे उफान पर बह रहे हैं। वहीं, उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के गांवों में भी भारी बारिश से भूस्खलन और भू धंसाव से आवासीय मकानें और कृषि भूमि को खतरा बना हुआ है। 

error: Content is protected !!