देश में अमन-चैन की दुआ मांगी, महिलाओं के साथ पुरुष और बच्चे भी हुए शामिल–
गोपेश्वरः देश में हर तरफ तिरंगा यात्रा की धूम है। चमोली जनपद के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। गोपेश्वर में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ पोस्ट ऑफिस रोड से हुआ और मुख्य बाजार, मंदिर मार्ग होते हुए गोपीनाथ मंदिर परिसर तक गई।
तिरंगा यात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। हाथों में तिरंगा लिए सभी ने गर्मजोशी के साथ देशभक्ति के गीत गाए और नारे लगाए। मुस्लिमों ने देश में अमल-चैन, एकता और अखंडता के लिए दुआ आयोजित की।
रैली में अब्दुल खालिक खान, नुरूद्दीन खान, सहबाज अहमद, आदिल अंसारी, तहसीन अहमद, नईम अहमद, निसार अहमद, रईस अहमद, हसन नजार, गुलाम रसूल, मोहम्मद हाशिम, अजमल, ईरफान अहमद चमोली, नौशाद मिर्जा, नादिरा खान, रुक्शाना, दरक्षा, नूरजहां, हसीना, निशा, अक्षत नाट्य संस्था के सचिव ओम प्रकाश नेगी के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।