जोशीमठ और दशोली विकास खंड के गांवों में नहीं है बिजली, यह है कारण–
गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर देवलीबगड़ में श्रीनगर से सप्लाई हो रही 66 केवी की विद्युत लाइन के ऊपर पेड़ गिरने से दशोली, पीपलकोटी और जोशीमठ क्षेत्र के लगभग 250 गांवों में 18 घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। शनिवार रात करीब 12 बजे अचानक विद्युत लाइन में पेड़ गिर गया, जिससे विद्युत सप्लाई ठप पड़ गई। रविवार को ऊर्जा निगम के अधिकारी व कर्मचारी दिनभर लाइन को ठीक करने में लगे रहे।
ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ गिरने से विद्युत लाइन के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विद्युत टावर अधिक ढलान पर होने के कारण तारों को जोड़ने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि शाम छह बजे तक विद्युत सप्लाई को सुचारु कर लिया जाएगा।