पहलः गोपेश्वर महाविद्यालय में मनाया गया फूड फेस्टिवल–

by | Aug 22, 2022 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

छात्राओं ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर विभिन्र राज्यों के पारंपरिक पकवान परोसे– 

गोपेश्वरः  राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर के बीएड विभाग की ओर से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की थीम पर विभिन्न राज्यों के पारंपरिक पकवान परोसे। फेस्टिवल में उत्तराखंड, यूपी सहित बंगाली, असमिया, पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश का भोजन परोसा गया। छात्राओं ने संबंधित राज्यों की वेशभूषा में वहां के प्रसिद्घ व्यंजनों के स्टॉल लगाए थे।

प्राचार्य डा. मनोज उनियाल ने कहा कि छात्राओं ने व्यजनों व परिधानों से भारत के रुप को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने पकवानों का खूब आनंद लिया। इस मौके पर बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डा. बीसी शाह, डा. एके सैनी, डा. एसएल बटियाटा, डा. मनोज नौटियाल, डा. ममता असवाल, महाविद्यालय के मीडिया कॉर्डिनेटर डा. दर्शन सिंह नेगी, डा. विधि नौटियाल के साथ ही कई प्राध्यापक मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!