ऑनलाइन ठगीः हेलीकॉप्टर टिकट की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने दबोचा– 

by | Aug 27, 2022 | ठगी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

केदारनाथ यात्रा में हेली टिकट बुकिंग को लेकर की गई थी ऑनलाइन धोखाधड़ी, पुलिस कर रही थी मामले की जांच–

रुद्रप्रयागः  केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्रियों से धोखाधड़ी के मामले में रुद्रप्रयाग पुलिस ने दो आरोपियों को बिहार के पटना से धर दबोचा है। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। 

पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन क्षेत्र निवासी परीक्षित शारदा ने 17 मई को गुप्तकाशी थाने में हेलीकॉप्टर टिकट को लेकर धोखाधड़ी होने की लिखित शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि पवनहंस हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर उनसे 112000 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई। जब वे परिजनों सहित केदारनाथ यात्रा के लिए संबंधित हेली कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कोई टिकट नहीं मिला साथा ही संपर्क करने पर ऑनलाइन बुकिंग वाले व्यक्ति से भी संपर्क नहीं हुआ।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर बिहार राज्य के पटना भेजा। टीम ने धोखाधड़ी के आरोपी कौशल कुमार और राहुल कुमार गिरफ्तार किया। शनिवार को उन्हें रुद्रप्रयाग लाया गया। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने हेली कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाई थी। इसी के जरिए वे‌ टिकट की ऑनलाइन ठगी करते थे। पुलिस टीम में फाटा चौकी प्रभारी  राजबर सिंह राणा, उप निरीक्षक केशवानंद पुरोहित, आरक्षी रवींद्र सिंह, राहुल कुमार और राकेश कुमार शामिल थे।

error: Content is protected !!