विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में बेसिंग प्लांट ऑपरेटर है दान सिंह–
पीपलकोटीः अलकनंदा पर निर्माणाधीन 444 मेगावाट की विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था एचसीसी (हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी) का कर्मचारी सीमेंट के मिक्सर प्लांट से गिरकर गंभीर घायल हो गया। कंपनी की ओर से हेलीकॉप्टर मंगवाकर कर्मचारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एचसीसी में तैनात दान सिंह बानी (52 साल) पुत्र मदन सिंह परियोजना स्थल पर बेसिंग प्लांट ऑपरेटर है। रविवार को रात की ड्यूटी के दौरान बेसिंग प्लांट अचानक बंद हो गया, जिसे देखने के लिए वे प्लांट के ऊपरी छत में जा पहुंचे, लेकिन वह वहां से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
कंपनी के अन्य कर्मचारी उसे रात को ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लेकर आए। उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद कंपनी ने मंगलवार को हेलीकॉप्टर मंगवाकर अपराह्न करीब चार बजे उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। गोपेश्वर में पहुंचे हेलीकॉप्टर की मदद से गंभीर घायल अवस्था में दान सिंह को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।