रात को ही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से भेजी गई हायर सेंटर–
गोपेश्वरः पढ़ाई को लेकर डांटने पर एक किशोरी ने ब्लेड से खुद के गले की नस काट ली। आनन-फानन में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के लिए उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है। चमोली जनपद के मंडल में अनसूया गेट पर आभूषणों की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति की दो बेटी और एक बेटा यहीं स्थानीय विद्यालय में अध्ययनरत हैं। मां-बाप किन्हीं काम से जिले से बाहर गए थे।
बुधवार को दोपहर बाद किशोरी को उसके भाई और बहिन ने पढ़ाई करने के लिए बोला, तो इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि किशोरी ने एक कमरे का दरवाजा बंद कर ब्लेड ली और अपने गले की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसके भाई ने अनहोनी होने की आशंका पर आसपास के लोगों को बुलाया, जब दरवाजा खोला गया तो किशोरी खून से लतपत थी। लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां रात को ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया।