ऊखीमठ का रहने वाला है चालक, हरिद्वार से बदरीनाथ जा रहे थे यात्री–
ऋषिकेशः बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी आश्रम के पास एक टैक्सी गहरी खाई में जा गिरी, टैक्सी हरिद्वार से तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम जा रही थी। चालक ऊखीमठ का बताया जा रहा है और यात्री मुंबई के हैं।
इस दुर्घटना में तीन सवारियों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल है। घायलों को पुलिस और एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।