आस्थाः बदरीनाथ धाम में 12 लाख के पार हुई यात्रियों की संख्या– 

by | Sep 10, 2022 | आस्था, चमोली, चारधाम | 0 comments

पितृ पक्ष शुरू, ब्रह्मकपाल में पिंडदान करने के लिए उमड़े तीर्थयात्री–

बदरीनाथः बदरीनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है। धाम के कपाट खुलने के बाद से शनिवार तक धाम में आने वाले यात्रियों की संख्या 12 लाख 882 पहुंच गई है। शनिवार को नौ हजार के करीब श्रद्घालु पहुंचे। धाम में सभी होटल, धर्मशाला, लॉज फुल चल रहे हैं। तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के बाद ब्रह्मकपाल में अपने पितरों के पिंडदान और तर्पण के लिए पहुंच रहे हैं।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्राद्ध पक्ष शुरू होने पर यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बदरीनाथ धाम में सुबह साढ़े चार बजे भगवान बदरीनाथ का अभिषेक शुरू हो रहा है, जबकि इसी समय से दर्शनों के लिए भी लाइन लगनी शुरू हो रही है। धाम में शुक्रवार रात को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक भी आ गई है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि धाम में पितर तर्पण करने से मन को शांति मिल रही है.

error: Content is protected !!