2019 में बेलदार के पद से सेवानिवृत होने के बाद अभी तक नहीं मिली पेंशन
गोपेश्वरः सेवानिवृति के तीन साल बाद भी पेंशन का लाभ न मिलने के कारण जोशीमठ के थेंग गांव निवासी आनंद सिंह पंवार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी का दंश झेल रहा है। वर्ष 2019 में लोक निर्माण विभाग में बेलदार पद से सेवानिवृति होने के बाद अभी तक भी आनंद सिंह को पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है।
आनंद सिंह का कहना है कि पेंशन लगवाने के लिए वह अभी तक लगभग 50000 रुपये तक खर्च कर चुके हैं। आनंद सिंह पंवार जोशीमठ में लोनिवि में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। क्षेत्र के गांव-गांव में निर्मित सड़कों के निर्माण में आनंद सिंह पंवार ने जी जान से अपनी ड्यूटी निभाई। वे जब 2019 में सेवानिवृत हुए तो उन्होंने अपने सभी कागजात लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड गोपेश्वर में जमा कराए। लंबे समय तक जब पेंशन का लाभ नहीं मिला तो वे जोशीमठ से करीब 60 किलोमीटर की दूरी नापकर गोपेश्वर पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें पेंशन प्रकरण को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। अधिकारियों के कहने पर वह कोषागार के भी कई चक्कर लगा चुके हैं, बावजूद इसके पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है।
आनंद सिंह का कहना है कि 1988 में वह लोनिवि में बेलदार के पद पर तैनात थे। 2019 में सेवानिवृत्त हुए तो विभागीय अधिकारियों ने उन्हें जल्द पेंशन का लाभ देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक पेंशन नहीं मिली है। वे कहते हैं कि जोशीमठ से गोपेश्वर तक पहुंचने में उनके एक बार में पंद्रह सौ रुपये तक खर्च हो रहे हैं।