‌कृषि दर्शनः टीम के साथ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना पहुंचे खेत में, धान की कटाई भी की–

by | Sep 20, 2022 | खेतीबाड़ी, चमोली | 0 comments

खेत में 30 वर्ग मीटर में 7.60 किलो धान का हुआ उत्पादन–

गोपेश्वरः गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के पपड़ियाणा गांव में मंगलवार को धान की क्राप कटिंग की गई। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने टीम के साथ खुद भी धान की कटाई की।

राजस्व विभाग की टीम ने पाडुली गांव के कृषक दीपक पंवार के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राप कटिंग का प्रयोग किया। इस दौरान कटिंग में धान की 7.60 किलो बालियों का उत्पादन प्राप्त हुआ। डीएम ने काश्तकार से खेत में बोए धान के बीज के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि क्राप कटिंग माध्यम से जिले में उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है।

क्राप कटिंग के तहत 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर उसमें उत्पादित फसल के बीज को लिया जाता है, जिसे 15 दिन तक सूखने के लिए रखा जाता है। उसके बाद दानों को तोलकर उत्पादन की गणना की जाती है। इसके आंकड़ों के अनुसार बीमा, क्षतिपूर्ति और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गणना की जाती है।

error: Content is protected !!