आक्रोशित लोग धरने पर बैठे, पुलिस के छूटे पसीने–
श्रीनगरः अंकिता भंडारी की मौत के मामले में प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन हो रहा है। शनिवार शाम को अंकिता का शव श्रीनगर लाया गया। शव को यहां मोर्चरी में रखा गया है आज शव का अंतिम संस्कार होगा। श्रीनगर के लोगों में इस हत्याकांड को लेकर उबाल है। लोग सुबह मेडिकल कॉलेज के बाहर जमा हो गए और अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग पर मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं।
धरना-प्रदर्शन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के अलावा स्थानीय सवारियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इधर, बदरीनाथ धाम जाते वक्त चमोली और जोशीमठ में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी के रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चलाने से कुछ नहीं होगा, उससे सुबूत मिटाने की कोशिश की गई है। उन्होंने शीघ्र मामले में कार्रवाई करने की पैरवी की।