हेलीकॉप्टर लेंडिंग का ट्रायल रहा सफल, सिर्फ रेस्क्यू के लिए उपयोग में लाया जाएगा हेलीपैड–
चमोलीः उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित हेमकुंड साहिब में अब असहाय तीर्थयात्रियों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ मिल जाएगा। हेमकुंड साहिब के समीप अटलाकुड़ी में रेस्क्यू हेलीपैड का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। यहां सोमवार को हेलीकॉप्टर लेंडिंग का ट्रायल किया गया जो सफल रहा।
मंगलवार को सुबह पौने आठ बजे प्रदेश के मुख्य सचिव डा. एसएस संधु हेलीकॉप्टर से इस नवनिर्मित हेलीपेड पहुंचे। वे यहां हेलीपेड निर्माण के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्था यात्रा मार्ग पर सुलभ शौचालय, रेलिंग, निर्माणाधीन हेलीपेड के साथ ही अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। सुबह साढ़े दस बजे तक मुख्य सचिव हेमकुंड साहिब मार्ग का निरीक्षण करने के बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।
बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के साथ ही मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही देश के अंतिम गांव माणा के भ्रमण पर भी जाएंगे। मुख्य सचिव के साथ चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी मौजूद हैं।