भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की जल्द कार्रवाई की मांग–
गोपेश्वरः चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक के एक गांव में एक साल पहले हुई पिंकी की हत्या का आरोपी आज तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है। मामले को लेकर राजस्व पुलिस के ढीले ढाले रवैऐ से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन चमोली की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी कराने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि देवाल विकासखंड के खेतामानवती गांव में पिछले साल 13 अक्तूबर को खिलाप राम की पुत्री पिंकी की हत्या कर दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने उसी गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़ित परिवार एक साल से न्याय के लिए भटक रहा है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।
आरोपी को सजा दिलाना तो दूर अभी तक राजस्व पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तक नहीं कर पाई। जबकि आरोपी पर एससी एसटी में मामला दर्ज है, जिसमें तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान है। उसके बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर राजस्व पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। संगठन ने मुख्यमंत्री से मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करवाने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में जिलाध्यक्ष जसवंत लाल, जिला प्रवक्ता पुष्कर सूरी, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश रुघिया, देवेंद्र फरस्वाण, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल, पुष्कर कोहली आदि शामिल रहे।