पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन–
गोपेश्वरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर बदरीनाथ-केदारनाथ के दौरे पर पहुंच सकते हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर रुद्रप्रयाग और चमोली प्रशासन तैयारियों में भी जुट गया है।
यदि मोदी इस बार केदारनाथ पहुंचते हैं तो प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यहां पांचवां दौरा और बदरीनाथ में दूसरा दौरा होगा। बताया जा रहा है कि बदरी-केदार के दर्शनों के बाद पीएम अपने डीम प्रोजेक्ट केदारनाथ और बदरीनाथ मास्टर प्लान का निरीक्षण भी करेंगे।
हालांकि प्रशासन के पास अभी तक प्रधानमंत्री के दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्य को जांचने के लिए धाम में पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा बदरीनाथ धाम का दौरा होगा। वे 2019 में मई माह में बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने बदरीनाथ धाम को दिव्य और भव्य रुप देने के लिए बदरीनाथ मास्टर प्लान तैयार करने की बात कही थी।
चर्चा यह भी है कि प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए जगह का चयन किया जा रहा है।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अभी तक कोई अाधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।