चमोलीः नेहरू युवा केंद्र के युवा महोत्सव में झूमे दर्शक– 

by | Oct 15, 2022 | चमोली, मनोरंजन, संस्कृति | 0 comments

युवा-युवतियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां, हास्य कलाकार बृजेश रावत ने खूब हंसाया–  

गोपेश्वरः  नेहरू युवा केंद्र चमोली की ओर से आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं में निखार आएगा।

महोत्सव में विभिन्न विकास खंडों से पहुंची युवा-युवतियों ने जै-जै बोला जय भगोती नंदा.., पंडो खेला फांसो.. जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। हास्य कलाकार बृजेश रावत के गढ़वाली हास्य चुटकलों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

महोत्सव में‌ चित्रकला, फोटोग्राफी, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, युवा कलाकार लेखन प्रतियोगिता, भाषण और युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक राहुल डबराल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, सभासद उपेंद्र भंडारी, जिला पंचायत सदस्य दीपा देवी के साथ ही कई विकास खंडों के अधिकारी और युवा-युवतियां मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!