देश के अंतिम गांव माणा में सेना के जवानों और ग्रामीणों के साथ करेंगे संवाद–
गोपेश्वरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 और 22 अक्तूबर को बदरीनाथ और केदारनाथ भ्रमण का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री 21 को एमआई-17 हेलीकॉप्टर से सुबह 5ः45 बजे पीएम हाउस से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 6ः05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6ः50 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और 7 बजकर 55 पर केदारनाथ हेलीपेड पहुंचेंगे। सुबह सवा आठ बजे से दस बजे तक प्रधानमंत्री केदारनाथ के दर्शनों के बाद वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
शंंकराचार्य समाधि स्थल भी जाएंगे। सुबह साढ़े दस बजे केदारनाथ हेलीपेड से एमआई 17 हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे और 11 बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ पहुंचेंगे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रधानमंत्री बदरीनाथ मंदिर में पहुंचेंगे।
बदरीनाथ में आधा घंटे तक पूजा का कार्यक्रम है। इसके बाद दोपहर में 12 बजे बदरीनाथ में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। 12ः20 बजे बदरीनाथ के साकेत चौक से रीवर फ्रंट के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर में साढ़े 12 बजे सड़क मार्ग से पीएम माणा गांव पहुंचेंगे।
यहां माणा गांव के ग्रामीणों के साथ ही सेना के जवानों के साथ संवाद करेंगे। अपराह्न 2 बजकर 30 मिनट पर पीएम पुनः बदरीनाथ पहुंचेंगे। 2ः40 बजे से 5ः55 बजे तक विश्राम करेंगे और बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों का निरीक्षण व प्रजंटेशन का अवलोकन करेंगे।
प्रधानमंत्री रात्रि प्रवास बदरीनाथ धाम में ही करेंगे। 22 अक्तूबर को सुबह 7ः20 बजे प्रधानमंत्री बदरीनाथ हेलीपेड पहुंचेंगे और सुबह 8ः30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।