धाम में कड़ाके की ठंड के बीच तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह–
बदरीनाथः बदरीनाथ धाम में मंगलवार को सुबह से ही मौसम खराब था। सुबह आठ बजे धाम में करीब आधा घंटे तक बर्फबारी हुई, जबकि धाम के चारों ओर चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली, जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
सुबह बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं। ठंड के बीच तीर्थयात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कई तीर्थयात्रियों ने पहली बार इतनी नजदीक से बर्फबारी होती देखी।