घर पर लकड़ी का काम करने वाले ठेकेदार ने बुना था चोरी का तानाबाना, पांच लाख कैश भी बरामद–
देहरादूनः डोईवाला में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर डकैती के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांच अभी भी फरार आरोपियों की धर पकड़ भी शुरू कर दी गई है।
15 अक्टूबर को मंत्री के भाई के घर पर कुछ हथियार बंद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच लाख से ज्यादा की नगदी, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी में उपयोग में लाई गई दो कार बरामद कर ली हैं।
पुलिस ने बताया कि मंत्री के भाई के घर पर लकड़ी और पीओपी का काम कर चुके परिचित ठेकेदार महबूब ने ही चोरी की योजना बनाई थी। घटना के लिए मूजफ्फरनगर के नावेद गैंग को बुलाया था। महबूब ने घर के सभी राज जानने के बाद इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी महबूब, मुनव्वर, शमीम और वसीम कुरैशी को यूपी के मुज्जफरनगर और शामली के अलग-अलग ईलाकों से गिरफ्तार किया।