श्वेता चौबे को मिला एक माह में ही मिला इनाम, एसपी से बनीं एसएसपी–

by | Oct 28, 2022 | चमोली, रचनात्मक, सम्मान | 0 comments

चमोली की एसपी श्वेता चौबे को मिली पौड़ी के एसएसपी की जिम्मेदारी– 

गोपेश्वरः  अपनी कार्यकुशलता से पुलिस महकमे में अलग पहचान रखने वाली मधुर भाषी पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे अब पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगी। श्वेता चौबे ने चमोली जनपद में नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा, इसका परिणाम यह रहा कि कई नशा कारोबारियों को जेल की हवा खानी पड़ी।

कई सालों पुराने मामले भी पुलिस ने उजागर किए। शुक्रवार को सरकार ने श्वेता चौबे को एसपी से एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी दे दी। एक माह पूर्व जब अंकिता भंडारी हत्याकांड के तहत श्रीनगर गढ़वाल में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ हाईवे को जाम कर अंकिता भंडारी की अंत्येष्ठि नहीं होने दी, तब विभिन्न जनपदों के पुलिस अधीक्षक जाम हटवाने में लगाए गए थे,

इसी दौरान चमोली की पुलिस अधीक्षक रहते श्वेता चौबे ने अपनी कार्यकुशलता और मधुर स्वभाव से अंकिता भंडारी के पिता को मोर्चरी में ढांढस बंधाया और उन्हें जाम हटवाने व सरकार का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया था।

इसका परिणाम यह रहा कि सुबह से बदरीनाथ हाईवे पर लगा जाम हटवा लिया गया और अंकिता के शव का अंतिम संस्कार कर लिया गया। चमोली जनपद में एसपी रहते हुए श्वेता चौबे ने लोगों के कई सालों से खोए मोबाइल फोन उन्हें वापस लौटा दिए,

चारधाम यात्रा को निर्विघ्न रुप से संचालित करवाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रखी गई। एसपी श्वेता चौबे इस बार बदरीनाथ धाम में यात्रा काल के दौरान अपने जवानों का हालचाल पूछने के लिए कड़ाके की ठंड में सड़क पर निकल गई थी और मुस्तैदी से कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। 

error: Content is protected !!