एनएसएस स्वयं सेवियों ने एक माह तक चलाया सफाई अभियान– 

by | Nov 1, 2022 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

अनीता बिष्ट और पूजा नेगी रहीं बेस्ट एनएसएस वोलेंटियर–

स्वयं सेवियों ने 50 कुंतल कूड़ा किया एकत्रित, सुदूर गांवों में भी पहुंची एनएसएस स्वयं सेवकों की टोलियां– 

नंदानगरः शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर के एनएसएस विभाग की ओर से एक माह तक विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनएसएस स्वयं सेवी स्वच्छता के लिए करीब आठ किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर सलबगड़ और वादुक गांव भी पहुंचे।

उन्होंने यहां आम पैदल रास्तों पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान करीब 50 कुंतल कूड़ा एकत्रित किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रदीपक कुमार के नेतृत्व में 80 एनएसएस स्वयं सेवियों ने कॉलेज परिसर के साथ ही नंदानगर बाजार, फरखेत, सलबगड़ और वादुक गांव तथा नंदाकिनी नदी के किनारे सफाई की और कूड़ा एकत्रित किया। स्वच्छता कार्यक्रम में अनीता बिष्ट और पूजा नेगी को बेस्ट एनएसएस वोलेंटियर चुना गया।

इस मौके पर प्राचार्य डा. केएन बरमोला, डा. अब्दुल अहद, फरीन रानी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!