युवकों की ढूंढखोज की मांग पर ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे तक किया बदरीनाथ हाईवे जाम–

by | Nov 7, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

पुलिस और तहसील अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर माने, 28 अक्टूबर से गायब हैं युवक– 

चमोली। बदरीनाथ धाम के रास्ते में हनुमान चट्टी से गायब दो युवकों की ढूंढखोज करने की मांग पर पीपलकोटी नौरख के स्थानीय ग्रामीणों ने बदरीनाथ हाईवे पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा दिया, इस दौरान हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह और तहसीलदार धीरज राणा ने परिजनों को युवाओं की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ से सर्च ऑपरेशन शुरू कराने तथा परिजनों को घटनास्थल पर ले जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

बता दें कि 28 अक्टूबर को पीपलकोटी के लोकेश और जोशीमठ के गणाई गांव के रघुवीर सिंह जिस स्कूटी से बदरीनाथ धाम की ओर जा रहे थे, पुलिस को यह स्कूटी हनुमान चट्टी में लाबारिस हालत में बरामद हुई। जब परिजनों की ओर से युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई गई, तब पुलिस हरकत में आई और युवकों की ढूंढखोज शुरू की गई।

सोमवार को ग्रामीणों ने दोनों की तलाश तेज करने की मांग पर बदरीथ हाईवे पर जाम लगा दिया। जब कोतवाली पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण नहीं माने तो गोपेश्वर से पुलिस उपाधीक्षक और चमोली तहसील से तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवकों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की तैनाती करने और परिजनों को घटनास्थल पर ले जाने का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।  

error: Content is protected !!