चमोलीः एकता ने किया विद्यालय का नाम रोशन– 

by | Nov 9, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड देवलधार की छात्रा है एकता– 

गोपेश्वरः राजकीय  बालिका इंटर कॉलेज गौचर में जनपदीय विज्ञान महोत्सव का आगाज़ हुआ। जिला विज्ञान समन्वयक गंभीर सिंह असवाल के नेतृत्व में इस महोत्सव का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस प्रतियोगिता में कुल 380 प्रतिभागियों और 150 मार्गदर्शकों व निर्णायकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान प्रोजेक्ट के अंतर्गत “हमारे लिए गणित” टॉपिक पर “रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार” की “कु0 एकता बिष्ट” ने जूनियर वर्ग में पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

एकता ने गणित में अपने गाइड अध्यापक प्रवक्ता-गणित “प्रभात रावत” के दिशानिर्देशन में “पाइथागोरस प्रमेय का प्रायोजिक सत्यापन” टॉपिक पर अपना मॉडल बनाया हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 22 नवम्बर से हल्द्वानी में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन रावत ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से  छात्रा के प्रयासों की सराहना की है तथा इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

error: Content is protected !!